वर्ष 2018-19 हेतु विमानन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हेतु प्रवेश संबंधी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है । विवरण एवं आवेदन फार्म हेतु यहाँ क्लिक करें ।
एच ए एल प्रबंध अकादमी की स्थापना अगस्त 1969 में हुई तथा प्रबंधन विकास, परामर्श और एयरोस्पेस क्षेत्र में अनुसंधान पर ध्यान देने के साथ प्रबंधन शिक्षण क्षेत्र में 48 वर्षो तक अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । कारोबार में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में लोगों द्वारा की गई विकास संबंधी पहल रणनीतिक भूमिका निभाती है । इस दिशा में, कार्यात्मक, परिचालन, तकनीकी, प्रबंधकीय और नेतृत्व दक्षताओं को विकसित करने के लिए संगठन के वरिष्ठ स्तर पर प्रवेश स्तर से अधिकारियों के लिए एचएएल प्रबंधन अकादमी (एचएमए) द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
एशिया के बृहत एरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स की व्यापक एरोनॉटिकल कंपनी होने के नाते, इसके अंतर्गत 20 उत्पादन प्रभाग और 11 अनुसंधान एवं अभिकल्प केंद्रों के साथ एचएएल के पास एरोस्पेस प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के क्षेत्र की व्यापक जाकारी और बृहद अनुभव है। व्यापक अनुभव के साथ वांतरिक्ष उद्योग के क्षेत्र में एचएमए ज्ञान और संकाय के साथ एरोस्पेस प्रौद्योगिकी और प्रबंधन केंद्र के रूप में उभरा है।
एचएमए ने वर्ष 2018-19 में एचएएल अधिकारियों के लिए लगभग 92 प्रशिक्षण कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जो सक्रिय टीमों के निर्माण और अगली पीढ़ी के नेतृत्वकर्ताओं के माध्यम से कुछ नया करने हेतु केंद्रित है । वर्ष 2018-19 के लिए 'ज्ञानार्जन एवं विकास कैलेंडर' की जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां
क्लिक करें।
भारतीय एरोस्पेस क्षेत्र सैन्य और असैन्य दोनों ही क्षेत्रों में तेजी से विकास के लिए तैयार है। वांतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रशिक्षित मानव शक्ति की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, एचएमए द्वारा वर्ष 2018-19 में देश के एरोस्पेस क्षेत्र में करियर के इच्छुक बाह्य इंजीनियरिंग स्नातकों और कार्यपालकों हेतु निम्नलिखित कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है । :
- भारतीय प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के सहयोग से एरोस्पेस प्रबंधन में प्रमाणन कार्यक्रम (एयरोस्पेस उद्योग एक्सपोजर मॉड्यूल के साथ 3 महीने की अवधि)
- विमानन प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम
(एरोस्पेस उद्योग एक्सपोजर मॉड्यूल और अंतर्राष्ट्रीय विसर्जन मॉड्यूल के साथ 15 महीने की अवधि)
- प्रबंधन और तकनीकी क्षेत्रों में 3 से 12 दिनों का अल्पावधि कार्यक्रम
सभी कार्यक्रम एचएमए न्यू कैंपस में आयोजित किए जाते हैं, जो दोददनकुंडी मेन रोड, मारतहल्लि बेंगलूर -560037 में आयोजित किए जाते हैं ।