वायुयान का ओवरहॉल करना
प्रभाग ने पिछले 6 दशको में आधुनिक प्रौद्योगिकी एवं सुविधाओं सहित मिग प्रकारान्तरों के 1800 से अधिक वायुयान का ओवरहॉल किया है । । प्रभाग के पास सुखोई-30 एमकेआई वायुयान के मरम्मत एवं ओवरहॉलिंग की सुविधाएँ है तथा सुखोई-30 एमकेआई आरओएच गतिविधि के लिए पूरी तरह तैयार है ।
प्रभाग के पास निम्ननुसार मुख्य रुप से पूरी तरह सुसजित सुविधाएँ उपलब्ध है –
- वियोजन, संरचना एवं वायुयान का संयोजन
- वायुयान पुर्जो/रोटेबल्स का मरम्मत /ओवरहॉल
- कैनोपी मरम्मत /ओवरहॉल हीट ट्रीटमेंट/सरफेस ट्रीटमेंट/पेन्टिंग
- अंतिम संयोजन/वायुयान को तैयार करना, वायुयान का उड़ान परीक्षण
- वायुयान का उड़ान परीक्षण
- रबड एवं प्लास्टिक पुर्जों का विनिर्माण
- केन्दीय प्रयोगशाला/स्थिर परीक्षण प्रयोगशाला
- हवाई यातायात नियंत्रण
- मिग-21 वायुयान राडार यूनिट ‘’कोप्यो प्रयोगशाला’’ के लिए कार्ड स्तर मरम्मत /ओवरहॉल सुविधा
- सुखोई-30 एमकेआई वायुयान के ईंधन टैंक रिसाव जाँच सुविधा
- सुखोई-30 एमकेआई के लिए लैंडिंग गियर आरओएच सुविधा
- हवाई अड्डा टर्मिनल एवं टर्मिनल भवन
इस प्रभाग द्वारा भारतीय वायुसेना के मरम्मत डिपो पर वायुयानों की स्थलीय मरम्मत किए जाने हेतु स्थलीय मरम्मत टीम भेजी जाती है ।
- दोष की जाँच-पड़ताल/न्यूनता विश्लेषण –
इकाईयों से समयपूर्व प्रत्याहरित रुप से प्राप्त पुर्जों को एकत्रित कर उनका अध्ययन किया जाता है एवं दोष/न्यूनताओं के कारणों की जाँच-पड़ताल की जाती है । इसी प्रकार के बारम्बार प्राप्त मामलों को गहन अध्ययन किया जाता है एवं भविष्य में ऐसे दोष/न्यूनताओं को कम किए जाने हेतु इकाईया में आशोधन किए जाते हैं ।
इस प्रभाग द्वारा उत्पादों का पूरी तरह उपयोग करने के उद्देश्य से ग्राहकों के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । इन कार्यक्रमों मे शस्त्र प्रणालियाँ, स्वचलित पाइलट प्रणालियाँ, विद्युत प्रणालियाँ एवं हाइड्रोलीक प्रणालियाँ सम्मिलित है ।
इस प्रभाग द्वारा ग्राहकों की आवश्यकताओं को करीब से जानने एवं समझने के लिए भारतीय वायुसेना के विभिन्न मरम्मत डिपो में सेवा अभियंताओ को तैनात किया जाता है । इन सेवा अभियंताओं से प्राप्त प्रतिपुष्टि के आधार पर, प्रभाग द्वारा उत्पादों का पूरी तरह उपयोग किए जान हेतु पर्याप्त सहायता प्रदान की जाती है ।
अधिशासी निदेशक (एएमडी/एओडी)
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
वायुयान ओवरहॉल प्रभाग (एओडी), नासिक
ओझर टाऊनशिप डाकघर,
नासिक जिला,
महाराष्ट्र राज्य, भारत
पिन कोड 422207
दूरभाष : +91 2550- 275883
फैक्स : +91 2550 - 275881