सुखोई-30 एमकेआई
दो आसनोंवाला, बहुउद्देशीय, लंबी दूरी तक मारक लड़ाकू/बमवर्षक/वायुश्रेष्ठता युक्त वायुयान
मिग-27 एम
एक आसन वाला विभिन्न गति के साथ पंखों को चलाते हुए चातुर्य लड़ाकू/बमवर्षक वायुयान
मिग -21 प्रकारान्तर
एक आसन वाला, प्रथम पंक्ति का अंतरावरोधक/लड़ाकू वायुयान ।
धातुय ड्रॉप टैंक
प्रभाग द्वारा 490 एवं 800 लीटर क्षमता के विभिन्न प्रकार को धातुय ड्रॉप (जैट्टीसोनेबल) टैंको का विनिर्माण किया जाता हैं ।
अंडरकैरिज
यह प्रभाग मिग-27 एम एवं मिग 21 प्रकारान्तरों, एएलएच, एलसीए, आईजीटी, मिरज-2000 एवं सुखोई-30 एमकेआई के अंडरकैरिजों के विनिर्माण एव ओवरहॉल की सुविधाओं से युक्त एवं निपुण हैं । लैंडिंग गियर यह रुढि़गत त्रिचक्रीय प्रकार के तथा उड़ान भरते समय या जमीन पर उतरते समय वायुयान की गति के साथ घूमने वाले एक चलानेयोग्य नोज व्हील लेग एवं दो मुख्य व्हील लेग होते हैं । लैंडिंग गियर ले यह वायुयुक्त शॉक एब्जार्बर होते हैं ।
निकासी आसन (इजेक्शन सीट)
संयुक्त निकासी गन की सहायता से बाहर की ओर धकेलते हुए पाइलट को सुरक्षित निकलने के लिए निकासी आसन लगाया जाता है । यह प्रभाग मिग-27 एवं मिग-21 प्रकारान्तरों के लिए निकासी आसन क विनिर्माण एवं ओवरहॉल की सुविधाओं से युक्त एवं निपुण है ।
कैनोपी
इस प्रभाग में मिग-21 प्रकारान्तरों, मिग-27 एवं सुखोई-30 एमकेआई वायुयान की कैनोपियों का निर्माण एवं ओवरहॉल किया जाता है ।
रबड़ की लचीली ईंधन टंकियाँ
इस प्रभाग द्वारा मिग-21 प्रकारान्तरों के लिए आवश्यक सभी प्रकार की रबड़ क ईंधन की टंकियों का विनिर्माण एवं आपूर्ति की जाती है । ओझोन/ताप की परतों एवं विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए रबड़ की ईंधन टंकियों को विशेष सुरक्षा की परत लगायी जाती है ।
इसे प्रभाग ने बड़ी मात्रा में रबड़ की टंकियों का निर्यात किया है ।
वांतरिक्ष बंधक
इस प्रभाग में 400 विभिन्न मानकों के तहत लगभग 7000 प्रकार के वांतरिक्ष बंधक के विनिर्माण के लिए एक अलग कॉम्प्लैक्स है । इनमें से कुछ प्रतिरुप –जैसे नट, बोल्ट,स्क्रू, वाशर्स, विभिन्न आकार/प्रकार के रिवेट, स्टड, डॉवेल्स, पिन, प्लग, जेओ, बोल्ट, पाईप कनेक्शन एवं स्प्रिंग हैं ।