हमारी कंपनी को अनुसंधान एवं अभिकल्पन, प्रौद्योगिकी, प्रबंधकीय निष्पादन, निर्यात, ऊर्जा संरक्षण, गुणवत्ता एवं नैगम सामाजिक दायित्व कार्यकलापों में उपलब्धियों के लिए कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं । इनमें से कुछ निम्नानुसार है
- रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से वर्ष 2007-08, 2009-10, 2010-11, 2012-13 एवं 2015-16 हेतु संस्थागत श्रेणी के अंतर्गत निष्पादन में उत्कृष्टता के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार ।
- वर्ष 2005-06 हेतु (मिग-27 अपग्रेड) एयूआरडीसी के लिए निष्पादन में उत्कृष्टता (अभिकल्पन प्रयास) हेतु रक्षा मंत्री पुरस्कार ।
- रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार से वर्ष 2008-09 हेतु संस्थागत श्रेणी के अंतर्गत उत्तम निष्पादन निर्यात के लिए उत्कृष्टता हेतु रक्षा मंत्री पुरस्कार ।
- एचएएल, हैदराबाद प्रभाग के लिए प्रभाग/ फैक्टरी/ शिपयार्ड की श्रेणी में वर्ष 2011-12, 2013-14 एवं 2014-15 हेतु रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में उत्तम निष्पादन प्रभाग हेतु रक्षा मंत्री पुरस्कार ।
- रक्षा एवं एरोस्पेस में उत्कृष्टता 2021-22 हेतु रक्षा मंत्री पुरस्कारों की संस्थागत श्रेणी में हलका लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच) हेतु स्वदेशी ऑटोमैटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम (एएफसीएस) के विकास हेतु “रक्षा अन्वेषण रत्न” रनर अप अवार्ड ।
- भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008-09 हेतु औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत एमओयू उत्कृष्टता पुरस्कार ।
- सार्वजनिक उद्यमों के स्थायी सम्मेलन में भारत के राष्ट्रपति द्वारा संस्थागत श्रेणी I (महारत्न एवं नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों) में सार्वजनिक क्षेत्र प्रबंधन – 2011-12 के लिए उत्कृष्ट एवं श्रेष्ठ योगदान हेतु स्कोप पुरस्कार ।
- वर्ष 2012-13 हेतु आर एंड डी, प्रौद्योगिकी विकास एवं नवोन्मेष के लिए स्कोप सराहना पुरस्कार ।
- वर्ष 2014-15 हेतु उत्तम नैगम शासन के लिए स्कोप सराहना पुरस्कार ।
- इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स से गोल्डन पीकाक इको-इनोवेशन अवार्ड 2013 ।
- इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) से वर्ष 2015 में नैगम सामाजिक दायित्व हेतु गोल्डन पिकॉक पुरस्कार ।
- कंबाइंड इंटेरोगेटर एंड ट्रांसपांडर (सीआईटी) परियोजना हेतु वर्ष 2016-17 के लिए इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) द्वारा स्थापित गोल्डन पिकॉक इनोवेटिव प्रोडक्ट/ सर्विस अवार्ड ।
- वर्ष 2008-09, 2014-15 एवं 2015-16 हेतु भारतीय औद्योगिक अभियांत्रकी संस्थान (आईआईआईई) से अपने वित्तीय एवं प्रचालनीय क्षमता के लिए निष्पादन उत्कृष्टता पुरस्कार ।
- अभियंता संस्थान (भारत) द्वारा समग्र कारोबार उत्कृष्टता एवं उद्योग पद्धतियों के लिए आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड 2013 ।
- अभियंता संस्थान (भारत) द्वारा वर्ष 2014 हेतु विनिर्माण एवं प्रोसेसिंग (श्रेणी – रु.1,000 करोड़ एवं उससे अधिक की कुल बिक्री) में कारोबार निष्पादन एवं उद्योग पद्धतियों के लिए आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड 2014 ।
- अभियंता संस्थान (भारत) द्वारा विनिर्माण एवं प्रोसेसिंग समूह में कारोबार उत्कृष्टता के उच्चतम श्रेणी के निदर्शन हेतु आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड 2017 ।
- न्यूज इंक लेजेंड पीएसयू शायनिंग अवार्ड – 2013 के दौरान नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों में वर्ष के दौरान लेजेंड पीएसयू के रूप में घोषणा ।
- सीएमओ एशिया एवं सीएमओ काउंसिल द्वारा मास्टर ब्रांड अवार्ड 2014-15 ।
- बर्लिन, जर्मनी में एसोसिएशन अदरवेस मैनेजमेंट एंड कंसल्टिंग (फ्रांस) से ग्लोबल ग्रीन अवार्ड 2014 ।
- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफआईसीसीआई) द्वारा एफआईसीसीआई आर एंड डी अवार्ड 2015 ।
- दैनिक भास्कर ग्रुप से सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम – केंद्रीय श्रेणी के अंतर्गत रक्षा में उत्कृष्टता हेतु इंडिया प्राइड अवार्ड 2014-15 ।
- निर्यात उत्कृष्टता हेतु 46 वें राष्ट्रीय पुरस्कारों के दौरान विविध परिवहन उपस्कर एवं पुर्जों (बड़े उद्यम) के उत्पाद समूह में इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (ईईपीसी), इंडिया से वर्ष 2013-14 हेतु स्टार परफॉर्मर अवार्ड ।
- फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफकेईसीसीआई) से वर्ष 2016 हेतु ‘लार्ज केटैगरी – गोल्ड’ में उत्तम विनिर्माता निर्यातक पुरस्कार ।
- एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एएसएसओसीएचएएम) द्वारा गैर-सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी (रु.500 करोड़ से भी अधिक कुल बिक्री) के अंतर्गत वर्ष 2015-16 हेतु दूसरे नैगम शासन उत्कृष्टता पुरस्कार ।
- स्कॉच ग्रुप द्वारा वर्ष 2016 हेतु ‘हलका लड़ाकू हेलिकॉप्टर के अभिकल्पन एवं विकास’ के लिए स्कॉच प्लैटिनम अवार्ड एवं स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट अवार्ड ।
- एसएपी मीडिया वर्ल्डवाइड लिमिटेड द्वारा ‘कंपनी ऑफ द इयर‘ की श्रेणी के अंतर्गत एरोस्पेस एवं रक्षा रक्षा पुरस्कार 2017 ।
- स्कॉच ग्रुप द्वारा ‘सु-30 एमके I एयरक्राफ्ट पर ब्रह्मोस मिलाइल का एकीकरण’ हेतु नैगम उत्कृष्टता के संबंध में स्कॉच बीएसई अवार्ड एवं स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट अवार्ड 2017 ।
- स्कॉच ग्रुप द्वारा वर्ष 2017 हेतु ‘कुमुदावती नदी कायाकल्प’ परियोजना के लिए स्कॉच ऑर्डर-ऑफ-मेरिट अवार्ड ।
- नवोन्मेशी विशेषताओं के साथ सक्रिय निर्देशिका के कंपनी भर में कार्यान्वयन हेतु सीआईएसओ प्लैटफॉर्म अवार्ड 2017 ।
- मेक इन इंडिया पोर्टल के कार्यान्वयन हेतु ‘बीएसई सीआईओ क्लब अवार्ड 2017’ ।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) द्वारा सेकेंडरी प्रोसेसिंग/ फैब्रिकेशन प्लांट्स ऑफ नॉन-फेरस प्रोडक्ट की श्रेणी में गुणवत्ता प्रबंधन की मान्यता में सस्टेनेबलिटी अवार्ड 2017 ।
- स्किल्लिंग इंडिया के संबंध में सम्मेलन सह पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान ‘बेस्ट पीएसयू – पब्लिक सेक्टर ट्रैनिंग प्रोग्राम’ श्रेणी में कौशल विकास के लिए श्रेष्ठ योगदान की मान्यता में एसोचैम इंडिया द्वारा ‘गोल्ड ट्रॉफी’ ।
- कुमुदावती नदी कायाकल्प परियोजना हेतु वर्ष 2017 के लिए ब्यूरोक्रेसी टुडे द्वारा स्थापित ‘बीटी-सीएसआर एक्सलेंस अवार्ड’ ।
- ‘सु-30 एमके I एयरक्राफ्ट के रडार कॉम्प्लेक्स के परीक्षण हेतु प्रयोग किए जानेवाले नॉन-टीओटी टेस्ट इक्विपमेंट एआरएम-आरएलएसयू (एसएनके-30एमके) की रिपोयर’ परियोजना के लिए वर्ष 2018 हेतु गोल्डन पीकाक इन्नोवेटिव प्रोडक्ट/ सर्विस अवार्ड ।
- इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (ईईपीसी) इंडिया द्वारा प्रोडक्ट ग्रुप – रक्षा संबंधी मदों, बड़े उद्यम में ‘वर्ष 2016-17 हेतु स्टॉर परफॉर्मर अवार्ड’ ।
- वर्ष 2016-17 हेतु अभियांत्रिकी सेवाओं की निर्यात में उत्कृष्टता के लिए 41वें ईईपीसी सदर्न रीजन एक्पोर्ट अवार्ड ।
- वर्ष 2016-17 हेतु विश्वेश्वरय्या ट्रेड प्रमोशन काउंसिल (वीटीपीसी) कर्नाटक स्टेट एक्सपोर्ट अवार्ड ।
- हेवी एंड मीडियम इंजीनियरिंग श्रेणी के अंतर्गत डन एंड ब्रैडस्ट्रीट पीएसयू अवार्ड-2018 ।
- वर्ष 2018 हेतु एसोचैम द्वारा आयोजित स्किलिंग इंडिया के संबंध में सम्मेलन सह पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान ‘बेस्ट पीएसयू – पब्लिक सेक्टर ट्रैनिंग प्रोग्राम’ श्रेणी में कौशल विकास के लिए श्रेष्ठ योगदान की मान्यता में एसोचैम इंडिया द्वारा ‘गोल्ड ट्रोफी’ ।
- ‘एरो एमआरओ इंडिया 2018‘ के दौरान ‘मेक इन इंडिया एक्सलेंस फॉर उड़ान‘ अवार्ड ।
- कारोबार उत्कृष्टता के उच्चतम श्रेणी के निदर्शन के लिए वर्ष 2018 हेतु आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड ।
- वर्ष 2018 हेतु नवरत्न श्रेणी के अंतर्गत प्रौद्योगिकी अनुकूलन के लिए गवर्नेंस नाउ 6 वाँ पीएसयू अवार्ड ।
- एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा कुमुदावती नदी कायाकल्प के लिए सीएसआर प्रबंधन में उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु एरोस्पेस सेक्टर में एपेक्स इंडिया सीएसआर एक्सलेंस अवार्ड 2018 का गोल्ड अवार्ड ।
- डेफएक्सपो-2018 मीडिया कैंपेन हेतु ‘बेस्ट कॉरपोरेट कम्युनिकेशन कैंपेन प्रोग्राम – एक्सटेरनल कम्युनिकेशन’ श्रेणी के अंतर्गत स्कोप कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एक्सलेंस अवार्ड 2019 (तृतीय पुरस्कार) ।
- वर्ष 2019 हेतु अनुसंधान एवं नवोन्मेश श्रेणी के लिए गवर्नेंस नऊ 7 पीएसयू अवार्ड ।
- वर्ष 2019-20 हेतु इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिंग एंड डिवेलपमेंट (आईएसटीडी) द्वारा नवोन्मेशी प्रशिक्षण पद्धतियों के लिए प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत ।
- कौशलाचार्य समादर 2020 के दौरान केंद्रीय सरकार एवं केंद्रीय पीएसयू श्रेणी में प्रशिक्षुओं के समावेशन तथा प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण से संबंधित पहलों को अपनाने के प्रति उत्कृष्ट योगदान की मान्यता में कौशलाचार्य पुरस्कार ।
- रक्षा उद्योग में उत्कृष्ट योगदान एवं नवोन्मेश, अभिकल्पन, प्रौद्योगिकी या आर एंड डी में उत्कृष्टता नामक दो श्रेणियों के अंतर्गत एसएपी मीडिया वर्ल्डवाइड लिमिटेड द्वारा एरोस्पेस एंड डिफेंस अवार्ड-2021 ।
- स्कॉच ग्रुप द्वारा बेंगलूर के एचएएल कन्वेंशन सेंटर में स्थापित कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) को स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
- स्वच्छता पखवाड़ा – 2020 के दौरान निष्पदान के आधार पर ओएफबी एंड डीपीएसयू में से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
- सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय द्वारा ‘वरिष्ठ नागरिकों की भलाई एवं कल्याण को प्रोन्नत करने की दृष्टि से उत्तम सार्वजनिक संगठन’ श्रेणी के अंतर्गत वयोश्रेष्ठ सम्मान – 2021 अवार्ड ।
- वर्ष 2020-21 के दौरान जेम पोर्टल के माध्यम से एचएएल द्वारा ऑर्डर वॉल्यूम देने हेतु सीपीएसई श्रेणी के अंतर्गत मंत्रालय के गवर्नमेंट ईमार्केटप्लेस (जीईएम) द्वारा प्रथम रैंक (स्वर्ण श्रेणी) से पुरस्कृत ।
- कारोबार उत्कृष्टता के उच्च श्रेणी के निदर्शन के आधार पर आईईआई इंडस्ट्री एक्सलेंस अवार्ड 2021 ।
- फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफआईसीसीआई) द्वारा ‘एविएशन इनोवेशन अवार्ड‘ के अंतर्गत विंग्स इंडिया अवार्ड 2022 ।
- कुमुदावती नदी कायाकल्प परियोजना हेतु जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प विभाग, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा स्थापित सीएसआर कार्यकलाप हेतु उत्तम उद्यम श्रेणी के अंतर्गत नैशनल वॉटर अवार्ड 2020-21 में तीसरे पुरस्कार से पुरस्कृत ।
- रक्षा संबंधी मदों के उत्पाद ग्रुप में वर्ष 2018-19 हेतु स्टॉर परफॉर्मर्स के लिए 51 वॉ ईईपीसी (इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स प्रोमोशन काउंसिल) इंडिया नैशनल अवार्ड के विजेता ।
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु आईआईआईई निष्पादन उत्कृष्टता पुरस्कार ।
- हेवी एंड मीडियम इंजीनियरिंग (केंद्रीय पीएसयू) श्रेणी के अंतर्गत डन एंड ब्रैडस्ट्रीट अवार्ड-2022 ।
- रक्षा उत्पादन विभाग, भारत सरकार के इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सलेंस (आई-डीइएक्स) टीम के लिए इनोवेशन – केंद्रीय श्रेणी के अंतर्गत प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार ।