सुविधा प्रबंधन प्रभाग बेंगलूर
  • हमारे बारे में
  • सेवाएँ
  • हमें संपर्क करें

संक्षिप्त इतिहास

एरोस्पेस प्रभाग के तहत संचालित सुविधा प्रबंधन प्रभाग (एफएमडी) की स्थापना अक्तूबर 2009 के दौरान सामान्य अभियांत्रिकी सेवाएँ द्वारा की गई है । सुविधा प्रबंधन प्रभाग की गतिविधियों की विस्तृत रुपरेखा इस प्रकार है:
  • परियोजना प्रबंधन
  • सुविधा प्रबंधन
  • संपदा प्रबंधन
 
परियोजना प्रबंधन
परियोजना प्रबंधन के प्रमुख कार्य है:    
 
योजना एवं अभिकल्प
क्षेत्र की स्थालाकृति के आकलन हेतु प्रारंभिक सर्वेक्षण, जलरेखा का स्वरूप, मलजल निस्तारण/निपटान, भू- संलक्षण तथा प्रभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुटस के आधार पर  आर्किटेक्चर और स्ट्रक्चरल ड्राईंग्स तैयार करना ।                                                                                                               
 
अभियांत्रिकी एवं अनुमान
निधि मंजूरी के लिए स्थूल मूल्य लागत तैयार करना, अनुमोदन के पश्चात प्रकमण प्रशासन के अनुमोदन हेतु विस्तृत ब्यौरेवार अनुमान, अभिकल्प एवं ड्राईंग्स, परियोजना माँग को देखते हुए प्रमुख परियोजनाओं के लिए सलाहकारों की नियुक्ति ।
 
संविदा प्रबंधन
प्रशासनिक अनुमोदन के पश्चात बेंगलोर के प्रभागों और टाऊनशिप्स के लिए आवश्यक टेंडरिंग कार्यकलाप, तकनीकी मूल्यांकन एवं सिविल, इलेक्ट्रिकल और सेवा करार हेतु ऑर्डर आदि ।
 
परियोजना निष्पादन
बेंगलोर के प्रभागों और टाऊनशिप्स में विद्युत, वातानुकूलक, फायर अलार्म सिस्टम, क्रेन, संपीडित एयरलाइन्स तथा संबंधित सेवाओं सहित प्रमुख परियोजनाओं का निष्पादन, परिवर्धन/परिवर्तन ।
 

बिजली की आपूर्ति एवं वितरण

बेस्कॉम से प्राप्त उर्जा 66 केवी को मेन रिसिविंग स्टेशन में 11 केवी तक लाया जाता है । 12 प्रदायकों के माध्यम से एचएएल के विविध प्रभागों / टाऊनशिप के लिए बिजली का वितरण किया जाता है । 35 किमी ओवरहेड लाइन्स तथा आधार संरचना सहित भूमिगत केबल्स के माध्यम से 11 केवी वितरण प्रणाली का अनुरक्षण, विविध टाऊनशिप में स्थित 30 ट्रांसफॉर्मर तथा फिल्टर हाऊस और मेन रिसिविंग स्टेशन परिसर में 08 डीजी सेट्स स्थापित किए हैं ।  
 

जल आपूर्ति एवं वितरण

एचएएल, बेंगलोर के विविध प्रभाग और टाऊनशिप्स को प्रतिदिन लगभग 6600 KL पेय जल का वितरण तथा सोर्सिंग/जनरेशन । मलजल (लगभग 7000 KLD ) संचय, उपचार तथा रिसाइकलिंग । नॉन-पोर्टेबल उपयोग के लिए उपचारित जल का उत्पादन एवं वितरण ।
 

परिवहन प्रबंधन

एचएएल कार्मिकों के लिए बीएमटीसी की चार्टर्ड सेवाओं का मॉनिटरिंग, वाहनों की बीमा रक्षा तथा कर भुगतान, ईंधन प्रबंध, वाहन (विविध प्रकार की लगभग 350 फोर व्हिलर्स और 500 टू व्हिलर्स) की प्रतिदिन सेवाएँ तथा सूक्ष्म मरम्मत, बेंगलोर के प्रभागों, एचएईए, एचएओजी आदि के लिए आवश्यक आंतरिक वाहनों का आवंटन, प्रभागों द्वारा दैनंदिन माँग के लिए भाडे पर टैक्सी उपलब्ध कराना ।  
 

दूरभाष

एचएएल बेंगलोर ले सभी प्रभाग और टाऊनशिप्स में डायरेक्ट टेलिफोन्स / मोबाईल्स, डाटा कार्ड, फैक्स, आंतरिक सुविधाएँ (लगभग 4500 लाइन्स) का अनुरक्षण । इनसे संबंधित रोजमर्रा की समस्याएँ, टेलिफोन केबल्स का अनुरक्षण, आंतरिक वायरिंग, बैटरिज आदि । प्रतिमाह टेलिफोन्स बिल्स जारी करना / संबंधित प्रभागों को रिकवरी की सलाह देना ।
 

पर्यावरण प्रबंधन

केएसपीसीबी के मानकों के अनुसार टाऊनशिप्स, एचएएल मार्केट एवं कल्याण मंडप से ठोस अपशिष्ट का संचयन, परिवहन, उपचार तथा निपटान ।  
 

क्वार्टर्स अनुरक्षण

प्रतिदिन क्वार्टर्स (लगभग 3750) की मरम्मत एवं अनुरक्षण जैसे कारपेंटरी, प्लबिं, सैनिटेशन आदि, रोड एवं नाली का अनुरक्षण तथा पेंटिंग, छत रिसाव को बंद करना, दरवाजे और खिडकियाँ, टाइल्स को बदलना जैसी आवधिक सेवाएँ ।    
 

हाऊसकिपिंग और लैंडस्केप प्रबंधन

टाऊनशिप्स, रोड क्लिनिंग, बगीचों का विकास व अनुरक्षण, जोगिंग ट्रैक, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, मैदान और उद्यान आदि को स्वच्छ रखना ।
 

सार्वजनिक सुविधा प्रबंधन

सार्वजनिक सुविधाओं का दैनंदिन प्रबंधन जैसे: हेरिटेज सेंटर व एरोस्पेस म्युजियम, सम्मेलन केंद्र, कल्याण मंडप तथा अतिथि गृह  सहित सम्मेलन केंद्र, क्ल्याण मंडप एवं अतिथि गृह आवंटन की प्रक्रिया ।
 

कार्यक्रम प्रबंधन

संगोष्ठी, सम्मेलन, वीआईपी भेंट, एरो इंडीया शो और अन्य कार्यक्रम आदि कार्यालयीन कार्यक्रमों का व्यवस्थापन ।
 

संपदा प्रबंधन

क्वार्टर्स आवंटन
अधिकारी और कर्मचारियों के अनुरोध किए जाने पर वरिष्ठता, चिकित्सा/अत्यावश्यक और बिनपारी आधार पर क्वार्टर्स का आवंटन । कॉलोनी निवासियों की शिकायत/अभियोग का प्रक्रमण । कंपनी क्वार्टर्स के लिए मार्केट भाडे का निर्धारण ।
 
लिज व भाडा प्रबंधन
एचएएल संपदा में संयुक्त उद्यम, एचएएल मार्केट में विक्रेताओं के लिए शॉप्स व स्टॉल्स सहित सरकारी प्रतिष्ठानों को जमीन और ईमारत लिज/भाडे पर आवंटन तथा लिज विलेख और करार का निष्पादन ।  
 
जमीन और जमीन अभिलेख प्रबंधन
क्षेत्र, जमीन का स्वामित्व व अन्य सहित जमीन का विवरण का अनुरक्षण । बीबीएमपी, बीडीए, केआईएडीबी, बीएमआरसीएल और अन्य सरकारी विभागों के साथ अनुपालन व अन्य मामलों के विषय में संपर्क ।  
 
अनावृत क्षेत्र प्रबंधन एवं सुरक्षा
एचएएल संपदा में अतिक्रमण रोकने हेतु बाउंड्री वॉल्स का निर्माण, क्षेत्र का समतलन और स्वच्छता, तूफानी जल के उचित निकास को सुनिश्चित करने हेतु नालियों का निर्माण ।

एचएएल टाऊनशिप्स, एचएएल अस्पताल, एचएमए, सीटीएच, एफडबल्यूए, सम्मेलन केंद्र एवं हेरिटेज सेंटर को हर समय सुरक्षा कवरेज प्रदान करना, एचएएल संपदा में अतिक्रमण रोकने तथा अनधिकृत व्यक्तियों के निष्कासन को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करना ।   

किसी भी असामान्य घटना को रोकने हेतु सुरक्षा मुद्दों पर टाउनशिप शिकायतों को निवारण तथा एचएएल संपदा और टाऊनशिप्स में प्रतिकूल घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर पुलिस के साथ संपर्क स्थापित करना । एचएएल टाऊनशिप्स में कुत्ते से खतरा नियंत्रण के लिए डॉग़ कैचिंग टीम के साथ सामंजस्य स्थापित करना ।
 
सुविधा प्रबंधन प्रभाग
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
ओल्ड एयरपोर्ट रोड, पो. विमानपुरा
बेंगलोर – 560017
दूरभाष – 080- 22323555