हेलिकॉप्टर प्रभाग, बेंगलूर
  • हमारे बारे में
  • सुविधाएँ
  • बाह्यस्रोतन
  • पुरस्कार
  • उत्पाद
  • सेवाएँ
  • हमें संपर्क करें
  • छायाचित्र संग्रहण

संक्षिप्त इतिहास

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के हेलिकॉप्टर प्रभाग में आपका स्वागत है।

हेलिकॉप्टर प्रभाग की स्थापना जुलाई 1970 में हुई। यह प्रभाग बाजार की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक इंजन वाले तथा दो इंजन वाले, दोनों प्रकार के हेलिकॉप्टरों का विनिर्माण करता है।

हेलिकॉप्टर प्रभाग रूद्र, ध्रुव, चीता , चेतक चीतल व लांसर हेलिकॉप्टर का विनिर्माण करता है।

प्रभाग को प्रभाग के साथ ही स्थित अनुरक्षण व विकास केंद्र - रोटरी विंग रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर (आरडब्ल्यूआरडीसी) का सहयोग मिलता है। एमआरओ प्रभाग हेलिकॉप्टरों के अनुरक्षण, मरम्मत व पुनर्कल्पन संबंधी कार्य करता है। रोटरी विंग अकादमी पायलटों के प्रशिक्षण का कार्य करता है।

एचएएल ने 1962 में मेसर्स एसयूडी - एविएशन (वर्तमान में मेसर्स यूरोकॉप्टर, फ्राँस) के साथ करार कर एलॉयट -।।। हेलिकॉप्टर (चेतक) के उत्पादन से हेलिकॉप्टर विनिर्माण के क्षेत्र में प्रवेश किया। ‘उड़ान भरने योग्य’ प्रथम चेतक (एलॉयट-।।।) 1965 में सुपुर्द किया गया।
1970 में चीता (लामा एस ए 315 बी) के लाइसेंस के तहत उत्पादन के लिए मेसर्स एस एन आई एस एस (वर्तमान में मेसर्स यूरोकॉप्टर) के साथ करार किया गया।

1990 में एचएएल ने हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर "लांसर" विकसित किया। लांसर हेलिकॉप्टर की मूल संरचना भरोसेमंद और अपनी योग्यता सिद्ध कर चुके चीता हेलिकॉप्टर से विकसित की गई है। इस हेलिकॉप्टर के आगे के पैनल बुलेट प्रूफ हैं जिसके दोनों तरफ गन तथा रॉकेट पॉड (70 मिमि रॉकेट +12.5 मिमि गन) लगे हुए हैं। सटीक फायरिंग के लिए ऑप्टिकल साइट लगे हुए हैं।
चीतल हेलिकॉप्टर चीता हेलिकॉप्टर का रूपांतर है जिसमें इंजन में रूपांतरण किया है। चीतल हेलिकॉप्टर ने 2006 में हिमालय के "सासेर कांगड़ी" में दुनिया के सबसे ऊँचे लैंडिंग का रिकॉर्ड बनाया।

एचएएल हेलिकॉप्टर प्रभाग ने 600 एकल इंजन हेलिकॉप्टरों का सफलतापूर्वक विनिर्माण किया है। एचएएल ने दो इंजन वाले प्रौन्नत हल्का हेलिकॉप्टर "ध्रुव" के अभिकल्प, विकास और विनिर्माण में आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है। "ध्रुव" 5.5 टन श्रेणी में बहुभूमिका, बहु मिशन और हर प्रकार के मौसम में कार्य करने वाला हेलिकॉप्टर है। इस स्वेदेशी रूप से अभिकल्पित दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर का श्रृंखला उत्पादन 2001-2002 में प्रारंभ हुआ।

प्रभाग को एएस9100सी तथा आईएसओ 14001:2004 प्रमाणन प्राप्त है। प्रभाग को सीएआर21, सीएआर145 तथा सीएआरएम प्रमाणन के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमोदन प्राप्त है।

700 हेलिकॉप्टरों के विनिर्माण के रिकार्ड के साथ हेलिकॉप्टर प्रभाग ने ध्रुव के हथियार प्रणाली एकीकृत (डब्ल्यूएसआई) संस्करण (रूद्र), हल्का लड़ाकू हेलिकॉप्टर (एलसीएच), हल्का उपयोगिता हेलिकॉप्टर (एलयूएच) जैसे नए हेलिकॉप्टरों के विनिर्माण द्वारा अपने अभिकल्प, विकास व उत्पादन क्षमता का विस्तार किया है।
 
प्रमुख सुविधाएँ
  • प्रिसिशन घटकों व गियर की मशीनिंग
  • हल्के मिश्रधातुओं एवँ स्टील की वेल्डिंग
  • हीट ट्रीटमेंट व प्रोटेक्टिव टीट्रमेंट
  • ट्रांसमिशन असेंबली
  • स्ट्रक्चर असेंबली
  • फाइनल असेंबली एवं फील्ड सर्विसिंग
फाइनल असेंबली एवं फील्ड सर्विसिंग
 
मशीन शॉप
 
मशीन शॉप
  • स्प्लीन सेल
  • ऑयल जेट सेल
  • स्ट्रक्चर सपोर्ट सेल
सीएनसी मिलिंग मशीन
सीएनसी मिलिंग मशीन
 
  • डीएमजी 5 एक्सिस सीएनसी मशीनिंग केंद्र
  • 5 एक्सिस सीएनसी मशीनिंग केंद्र
गियर मशीनिंग सेंटर
गियर मशीनिंग सेंटर
  
  • कूपर सीएनसी गियर शेपर
  • ग्लिसन कन्वेंशनल गियर जेनरेटर
ट्रांसमिशन असेंब्ली
ट्रांसमिशन असेंब्ली
  
प्रणाली
  • मेन गियर बॉक्स
  • एक्यूएटेड फ्री व्हील असेंब्ली
  • नॉन एक्यूएटेड फ्री व्हील असेंब्ली
  • मेन रोटर हब एवं यू सी एस असेंब्ली
  • टेल गियर बॉक्स
  • ऑक्जिलियरी गियर बॉक्स
  • इंटरमीडिएट गियर बॉक्स
  • टेल ड्राइव शाफ्ट
एएलएच फाइनल असेंबली
एएलएच फाइनल असेंबली
    
  • स्ट्रक्चर असेंब्ली
  • इक्विपिंग एवं फाइनल असेंबली
प्रमाणन- हेलिकॉप्टर प्रभाग
ए एस 9100 ‘सी’ 
(एरोस्पेस स्टैंडर्ड)  
डेक्रा सर्टिफिकेशन आईएनसी
एएनएबी  डेक्रा सर्टिफिकेशन आईएनसी
सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट – 21 (CAR-21) के तहत
 प्रोडक्शन ऑर्गनाइजेशन एक्सपोजिशन (पीओई)         
डीजीसीए
सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट – 145 (CAR-145) के तहत
 मेंटेनेंस ऑर्गनाइजेशन एक्सपोजिशन (एमओई)          
डीजीसीए
 
सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट – M (CAR-M) के तहत
कंटिन्यूइंग एयरवर्दिनेस प्रबंधन ऑर्गनाइजेशन (साएएमओ)        
डीजीसीए
 
एएफक्यूएमएस -2011(फर्म तथा इसके गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का अनुमोदन) के तहत        डीजीएक्यूए प्रमाणन
 
डीजीएक्यूए
आई एस ओ 14001:2004
(पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली मानक)    
एनवीटी-क्यू सी
 
उत्पादन दर बढ़ाने तथा निजी क्षेत्र को शामिल करने के इरादे से हेलिकॉप्टर प्रभाग एरो घटकों व टूलिंग का बाह्यस्त्रोतन कर रहा है। इन घटकों में मशीनिंग पुर्जे (पारंपरिक, सीएनसी एवं विशेष उद्देश्य वाले) तथा शीट मेटल घटक शामिल हैं। टूलिंग में जिग , फिक्सचर, फॉर्म टूल आदि शामिल हैं।
 
प्रभाग निम्नलिखित क्षेत्र में अपने वेंडर बेस का विस्तार करना चाहता है-
पारंपरिक व सीएनसी मशीनिंग
शीट मेटल घटक
टूलिंग
 
इच्छुक पार्टी सीधे या एचएएल वेबसाइट के माध्यम से हेलिकॉप्टर प्रभाग में पंजीकरण करा सकते हैं।
 
हेलिकॉप्टर प्रभाग को निम्नलिकित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं
  • 1992 एवं 1994 के दौरान हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के सर्वश्रेष्ठ उत्पादन प्रभाग के लिए जवाहरलाल नेहरु ट्रॉफी
  • चीता हेलिकॉप्टर में टी एम 333 2 एम 2 इंजन लगाने के लिए वर्ष 2003-04 के दौरान नवाचार में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए रक्षा मंत्री पुरस्कार
  • 2005 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की कर्नाटक इकाई द्वारा उन्नत सुरक्षा पुरस्कार
हेलिकॉप्टर प्रभाग ग्राहकों को निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान करता है
  • हेलिकॉप्टरों का उन्नयन
  • हेलिकॉप्टरों के निष्पादन में सुधार लाने, उन्हें अधिक दक्ष व मूल्य प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए नई प्रणालियों के विकास के लिए आशोधनों का विकास  
  • ग्राहकों की मांग के अनुसार आशोधनों का विकास  
  • सिविल हेलिकॉप्टरों का अनुरक्षण
  • कार्यस्थल पर एवं प्रभाग में हेलिकॉप्टरों की मरम्मत 
  • हेलिकॉप्टरों की शेड्यूल्ड व गैर शेड्यूल्ड सर्विसिंग
  • सिविल हेलिकॉप्टरों के लिए ए ओ जी माँग के अधीन तथा क्लीन एक्सचेंज आधार पर स्पेयर की आपूर्ति  
  • ग्राउंड हैंडलिंग, ग्राउंड सर्विस तथा बे सर्विस इक्विपमेंट की आपूर्ति
  • दुर्घटनाओं / घचनाओं तथा त्रुटियों की जाँच में सहयोग
  • लाइफ एक्सटेंशन स्टडीज़
  • तकनीकी प्रश्नों एवं त्रुटि जाँच के उत्तर के रूप में तकनीकी
  • स्पेयर प्रबंधन का प्रशिक्षण, पायलटों की प्रारंभिक एवं उत्तरोतर प्रशिक्षण, संयंत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अनुरक्षण कार्यशालाओं तथा प्रचालक सम्मेलन द्वारा अभियंताओं एवं कामगारों को हेलिकॉप्टर अनुरक्षण का प्रशिक्षण
  • उड़ान नियमावली, अनुरक्षण नियमावली, पुनर्कल्पन नियमावली एवं रिपेयर नियमावली समेत इलस्ट्रेटेड पार्ट कैटलॉग (आईपीसी) में संशोधन के अंक जैसी तकनीकी सेवाएँ
हेलिकॉप्टर प्रभाग सिविल ध्रुव हेलिकॉप्टरों के लिए अनुरक्षण अभिकरण भी है।
प्रभाग रक्षा निर्यात तथा सिविल ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।
 
अधिशासी निदेशक
हेलिकॉप्टर प्रभाग
हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स

हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
बेंगलूर – 560 017

टेलिफोन : 91 - 80 - 22312924, 22318602 
फैक्स : 91 - 80 – 22314717