|
नेतृत्व
श्री सजल प्रकाश
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (उपसाधन कांप्लेक्स)
श्री सजल प्रकाश ने दिनांक 01 सितंबर 2019 से लखनऊ स्थित हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ-एसी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है । श्री सजल प्रकाश ने एचबीटीआई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री, आईआईटी चेन्नै से विमान उत्पादन अभियांत्रिकी में एम.टेक की स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की तथा आईआईएम, अहमदाबाद से नेतृत्व विकास कार्यक्रम पूरा किया ।
एचएएल के उपसाधन कॉम्प्लेक्स के सीईओ के रूप में, श्री सजल प्रकाश के पास उपसाधन प्रभाग-लखनऊ, एवियॉनिक्स प्रभाग-कोरवा (उ.प्र.), एवियॉनिक्स प्रभाग – हैदराबाद, स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्टरी – कासरगोड़ (केरल), परिवहन वायुयान प्रभाग – कानपुर एवं आगरा स्थित एचएएल डिटैचमेंट के प्रशासनिक नियंत्रण का संपूर्ण दायित्व है । लखनऊ, कोरवा, हैदराबाद एवं कासरगोड़ स्थित संस्थापनाएँ एरो-इंजनों सहित फिक्स्ड विंग एवं रोटरी विंग, दोनों विमानों हेतु उपसाधनों के विनिर्माण एवं मरम्मत /ओवरहॉल में संबद्ध हैं । टीएडी कानपुर प्रभाग एवं आगरा के एचएएल डिटैचमेंट परिवहन वायुयान के विनिर्माण एवं ओवरहॉल से संबद्ध है ।
श्री सजल प्रकाश ने वर्ष 1986 में मैनेजमेंट ट्रेनी (तकनीकी) (XXI बैच) के रूप में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपना कैरियर प्रारंभ किया । एचएएल में उनके 33 वर्षों के कार्यकाल के दौरान, सीईओ के रूप में उपसाधन कॉम्प्लेक्स में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व, उन्होंने एचएएल के विभिन्न प्रभागों एवं कार्यालयों में कार्य किया है, जिसमें टीएडी-कानपुर, एचएएल मुख्यालय एवं हेलिकॉप्टर प्रभाग, बेंगलूरु शामिल हैं ।
उक्त पद से पूर्व, वे एचएएल – परिवहन वायुयान प्रभाग, कानपुर के महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे । उनको परियोजना प्रबंधन, मार्केटिंग, व्यवसाय विकास, सिविल विमान एवं हेलिकॉप्टरों आदि विविध क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है । व्यापक एवं विविध अनुभव के साथ, श्री प्रकाश जटिल तकनीकी समस्याओं एवं सामरिक मामलों के संबंध में समाधान ढूँढने में सहायता प्रदान करते रहे हैं । इन्होंने महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है एवं सिविल डीओ-228 के विनिर्माण के माध्यम से भारत सरकार के ‘’मेक इन इंडिया’’ स्ट्रैटेजी के संबंध में विस्तृत योगदान भी किया है । अप्रचलन प्रबंधन हेतु स्वदेशीकरण प्रयासों के माध्यम से आत्म निर्भरता एवं स्वावलंबन में वृद्धि तथा उत्पाद-सुधार व लागत में कमी संबंधी वैकल्पिक प्रौद्योगिकी के विकास हेतु रोड-मैप तैयार किया है ।
इनके नेतृत्व में, परिवहन वायुयान प्रभाग ने सभी वित्तीय एवं वास्तविक मानदंडों के वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ साथ विभिन्न प्रकार की चुनौतियों को पूरा किया है तथा एक सशक्त प्रभाग के रूप में उभरा है । श्री प्रकाश ने अनेक ई-पहल कीं, जिनके कार्यान्वयन से प्रणाली परिवर्तन, पारदर्शिता एवं प्रक्रिया में सुधार देखे गए हैं ।
इन्होंने भारत एवं विदेश में व्यापक रूप से यात्रा की है । इनके पास वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय विमानन उद्योग के संबंध में अच्छी समझ है । वे पूर्णतः एक टीम प्लेयर हैं, जो टीम के समक्ष एक मिसाल कायम करते हैं तथा वे उत्कृष्ट संप्रेषण–कौशल के साथ एक जिज्ञासु पाठक भी हैं ।
श्री प्रकाश एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया आदि जैसे व्यावसायिक निकायों के सक्रिय सदस्य हैं तथा जुलाई 2017 से अगस्त 2019 तक की अवधि के लिए कानपुर शाखा (उत्तरप्रदेश एवं बिहार चैप्टर) (एईएसआई) के अध्यक्ष भी रहे हैं ।
|