|
नेतृत्व
श्री एस अन्बुवेलन
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (हेलिकॉप्टर कांप्लेक्स)
श्री एस अन्बुवेलन दिनांक 01 अक्टूबर 2020 से मुख्य कार्यपालक अधिकारी, हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स के रूप में नियुक्त हुए । वे अलगप्पाचेट्टियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कराइकुडी, तमिलनाडु से मैकानिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं तथा आईआईटी मद्रास से एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में एम टेक स्नातकोत्तर डिग्री तथा एक्सआईएमई, बेंगलूर से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त की है ।
श्री एस अन्बुवेलन ने दिनांक 21 जुलाई 1986 को 21 वीं बैच के मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में कार्यभार ग्रहण किया तथा एचएएल के साथ 34 वर्षों से संबद्ध रहे हैं । अधिशासी निदेशक, हेलिकॉप्टर प्रभाग के रूप में जुलाई 2020 को इनकी पदोन्नति हुई । पदोन्नति से पूर्व, श्री अन्बुवेलन ने एचएएल के विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर सेवा की है ।
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेज में इनके कार्यकाल के दौरान इनकी उपलब्धियों में कुछेक हैं – एएलएच के इंटिग्रेटेड ट्रांसमिशन एसेंब्ली की प्रोडक्शनाइजिंग, एएलएच गियर बॉक्स के उत्पादन में गति लाना, एएलएच के विनिर्माण के दौरान त्रुटियों को कम करना, व्यक्तिगत विकास को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों के प्रशिक्षण व विकास, आर 29 एवं आर 29बी के लिए वेब पोर्टल का उपयोग करते हुए बाह्यस्रोतन प्रबंधन, बैरकपुर में चीता एवं चेतक हेलिकॉप्टरों के आरओएच में गुणवत्ता सुधार आदि शामिल हैं । एएलएच उत्पादन को कारगर बनाना, हेलिकॉप्टर उत्पादों के विनिर्माण एवं एसेंब्ली के क्षेत्र में अत्याधुनिक प्रोद्योगिकियों का कार्यान्वयन आदि ।
श्री अन्बुवेलन ने ऑप्टिमाइजेशन, विनिर्माण, गुणवत्ता एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के अंतिम प्रक्रिया में अत्यधिक विशेषज्ञता लाई है, जो हमारी कंपनी के लिए उत्पादन सक्षमता के उन्नत स्तरों में पहुँचने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम है ।
एचएएल उत्पादों एवं सेवाओं के बृहत पोर्टफोलियो के संबंध में इनकी अंतर्दृष्टि के साथ साथ विनिर्माण एवं उत्पादन में इनके विविधतापूर्ण नेतृत्व भारतीय रक्षा एवं सिविल हेलिकॉप्टर बाजार में अद्यतन विकास के लिए हेलिकॉप्टर कॉम्प्लेक्स को सहायता प्रदान करेगा ।
|