नेतृत्व
श्री सी बी अनंत कृष्णन
निदेशक (वित्त) एवं मुख्य वित्त अधिकारी अतिरिक्त के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का प्रभार
श्री सी बी अनंत कृष्णन


श्री सीबी अनंतकृष्णन का जन्म 29 अगस्त 1964 को हुआ तथा उन्हें 1 अगस्त, 2018 से हमारी कंपनी के निदेशक (वित्त) के रूप में नियुक्त किया गया । निदेशक (वित्त) के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, वे हमारे अधिशासी निदेशक (वित्त) के पद पर थे । इन्होंने इस कंपनी में 31 मार्च 2004 को मुख्य प्रबंधक (वित्त) के रूप में कार्यभार ग्रहण कर सेवा प्रारंभ की तथा विभिन्न पदों पर कार्य किया । इन्होंने  चेन्नई के लोयोला कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की, मद्रास विश्वविद्यालय से वित्त में एमबीए और वे कॉस्ट एवं मैनेजमेंट लेखाकार रहे । सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में उनके पास व्यापारिक बैंकिंग, फार्मास्यूटिकल्स, उर्वरक, एयरोस्पेस उद्योग में स्टंट के साथ 30 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है और हमारी कंपनी में विभिन्न पदों पर कार्य करते रहे हैं। वे एचएएल के तीन संयुक्त उद्यम बोर्ड में एचएएल के नामिती निदेशक भी हैं।
    
इन्होंने मार्च 2018 के दौरान एचएएल के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) में सक्रिय भूमिका निभाई। मूल्य निर्धारण में व्यापक अनुभव होने के कारण, इन्होंने सशस्त्र बलों को 159 हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति सहित एचएएल के प्रमुख हेलीकॉप्टर अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।