नेतृत्व
डॉ. दिव्या गुप्ता
गैर-सरकारी (स्वतंत्र) निदेशक
गैर-सरकारी (स्वतंत्र) निदेशक


डॉ. दिव्या गुप्ता को दिनांक 28 दिसंबर 2021 को हमारी कंपनी के बोर्ड में गैर-सरकारी (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है । यद्यपि, वे सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यावसायिक रूप से डॉक्टर हैं, इनके पास दो कंपनियों में निदेशक के रूप में नैगम कार्यों के प्रबंधन में 36 वर्षों से भी अधिक का अनुभव है, जिसमें उन्होंने निर्णय लेने के प्रक्रिया में स्वयं को शामिल किया है तथा पणधारियों की धनराशि को बढ़ाने में भी उन्होंने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है ।
वे विभिन्न सामाजिक संगठन में सक्रिय सदस्य भी हैं, जिनमें इन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को स्वावलंबी एवं सक्षम बनाने में समाज के लिए अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । वे स्तंभकार हैं एवं सामाजिक मुद्दों के संबंध में समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं में नियमित रूप में लेखन कार्य भी करती हैं ।
पूर्व में प्राप्त विभिन्न पुरस्कार एवं मान्यताओं के अलावा, इन्हें, हाल ही में, वर्ष 2021 के दौरान, “डॉ. सरोजिनी नायडू इंटरनेशनल फॉर बेस्ट वर्किंग वूमेन पुरस्कार” प्रदान किया गया ।  
कंपनी के किसी भी अन्य निदेशकों से इनका कोई संबंध नहीं हैं एवं कंपनी में इनकी कोई शेयरधारिता नहीं है ।