नेतृत्व
श्री दीपक आबासाहेब शिंदे
गैर-सरकारी (स्वतंत्र) निदेशक
श्री दीपक आबासाहेब शिंदे
श्री दीपक आबासाहेब शिंदे को दिनांक 28 अप्रैल 2022 से हमारी कंपनी के बोर्ड में गैर-सरकारी (स्वतंत्र) निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ।

श्री शिंदे ने शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर से बीई (सिविल) एवं आईआईटी मद्रास से एम.टेक (सिविल, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) की शिक्षा पूरी की है ।

वर्ष 1981 में आईआईटी मद्रास से अपनी स्नातकोत्तर शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात, उन्होंने पारिवारिक कंपनी मिराज कांक्रीट वर्क्स में कार्य किया, जिसमें इन्होंने विभिन्न सिंचाई संबंधी पाइपलाइन प्रोजेक्ट को निष्पादित किया । इनको विभिन्न क्षेत्रों में 40 से भी अधिक वर्षों का अनुभव है एवं इन्होंने उक्त अवधि में विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को भी प्रोन्नत किया है । वे विभिन्न पदों पर व्यावसायिक, औद्योगिक, वित्तीय, शैक्षणिक एवं सामाजिक संगठनों से संबद्ध रहे ।
   
कंपनी के किसी भी अन्य निदेशकों से इनका कोई संबंध नहीं हैं तथा कंपनी में इनकी कोई शेयरधारिता नहीं है ।