|
नेतृत्व
श्री मिहिर कांति मिश्रा
मुख्य कार्यपालक अधिकारी (बैंगलोर कांप्लेक्स)
श्री मिहिर कांति मिश्रा ने दिनांक 1 जुलाई 2022 से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), बेंगलूर कॉम्प्लेक्स, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के रूप में कार्यभार संभाला है । श्री मिश्रा 1987 बैच के मैनेजमेंट ट्रेनी है एवं संबलपुर विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं एवं आईआईटी मद्रास से एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में एम.टेक प्राप्त किए । इन्होंने कोरापुट, मुख्यालय, टीएडी कानपुर एवं एरोस्पेस प्रभाग में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।
सीईओ (बीसी) के रूप में इनकी नियुक्ति से पूर्व, श्री मिश्रा एचएएल स्पेस कारोबार इकाई, एरोस्पेस प्रभाग में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे । इन्होंने भारतीय सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए सामरिक भागीदार के रूप में इसरो को सहायता करने के लिए टीम का नेतृत्व किया । इन्होंने क्रायो इंजन मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई फेसिलिटीज की संस्थापना के माध्यम से तथा इंटिग्रेशन कार्यकलापों के साथ लॉन्चिंग वेहिकल के प्रारंभ से अंत तक वास्तविक रूप प्रदान करने के लिए मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चैन) में वृद्धि लाते हुए कारोबार विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी ।
श्री मिश्रा ने इंजन प्रभाग, कोरापुट में प्रोद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) के अंतर्गत मिग इंजनों के मैन्युफैक्चरिंग एवं एसेंब्ली में अपना कार्य प्रारंभ किया एवं तकनीकी कैसे-जाने के आमेलन व एकीकरण तथा मिग इंजनों के श्रृंखला उत्पादन के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया के प्रमाणन में भी कार्य किया । इन्होंने इंजन कल-पुर्जों के बिल्ड टू प्रिंट वर्क पैकेज के निर्यात में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी, जो ऐसे अवसरों की खोज में प्रभाग के लिए पहला अनुभव रहा ।
इन्होंने नैगम निर्यात विपणन कार्य में दायित्व को बढ़ाने की भूमिका भी अदा की थी, जिसमें इन्होंने कंपनी के विपणन सामरिक नीति एवं कारोबार विकास संबंधी पहल, नई विपणन प्रोन्नति एवं वैश्विक उपस्थिति को बढ़ाने के लिए औद्योगिक सहायता हेतु उत्तरदायी रहे । इन्होंने मित्र देशों के लिए हेलिकॉप्टर एवं डॉर्नियर विमान दोनों के कई प्लेटफार्मों के निर्यात के साथ निर्यात कारोबार के विकास में प्रमुख भूमिका निभायी । इन्होंने डॉर्नियर डीओ-228 विमान के सिविल वर्जन के प्रारंभ के साथ-साथ रिकार्ड समय में इनके प्रमाणन के लिए परियोजना प्रबंधक के रूप में विशेष कार्य को भी सफलतापूर्वक पूरा किया ।
एचएएल में 35 से भी अधिक वर्षों के इनके अनुभव में इंजन, एयरक्राफ्ट, स्पेस कारोबार क्षेत्र के साथ-साथ नैगम कार्य के अंतर्गत विनिर्माण, एसेंब्ली, अभियांत्रिकी, सामरिक नीति, परियोजना प्रबंधन एवं अंतर्राष्ट्रीय विपणन को बढ़ाने की भूमिका भी शामिल हैं ।
|