|
नेतृत्व
श्री शैलेश बंसल
कंपनी सचिव और अनुपालन अधिकारी
श्री शैलेश बंसल, आयु 47 वर्ष, धौलपुर के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के पूर्व छात्र हैं ।
वे इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (एफसीएस 5064) के फेलो सदस्य हैं और साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य भी हैं । वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड सेक्रेटरी एंड एडमिनिस्ट्रेटर्स, यूके से एक योग्य चार्टर्ड सचिव भी हैं ।
उन्हें दिनांक 28 मार्च, 2023 से कंपनी सचिव एवं अनुपालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ।
वे वर्ष 2014 से हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड में संयुक्त कंपनी सचिव के पद पर कार्यरथ थे और दिनांक 1 नवंबर, 2022 से कंपनी के अनुपालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए थे ।
उन्हें कंपनियों के समग्र कॉर्पोरेट मामलों के प्रबंधन में सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र दोनों में एक व्यापक अनुभव है ।
उन्होंने 22 से अधिक वर्षों के अपने करियर के दौरान, कॉर्पोरेट लॉ एंड सेक्रेटेरियल मामले, आरबीआई, फेमा, ऑडिट, कॉस्टिंग, एमआईएस और बजटिंग मामलों से संबंधित दिन-प्रतिदिन के मामलों के प्रबंधन के अलावा, लगभग 4100 करोड़ रुपये के आईपीओ, 7800 करोड़ रुपये से अधिक के ओएफएस, उपक्रमों की बिक्री / हस्तांतरण / अधिग्रहण / विलगाव(डि-मर्जर), विदेशी संस्थाओं के साथ संयुक्त उद्यमों का गठन, यूके, मॉरीशस, हांगकांग और नीदरलैंड आदि से संबंधित कॉर्पोरेट कानूनों / कोड / विनियमों से संबंधित जैसे कुछ महत्त्वपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक प्रबंधन किया है ।
कंपनी के किसी भी निदेशक से इनका कोई संबंध नहीं है एवं कंपनी में इनकी कोई शेयरधारिता नहीं है ।
|