एरोस्पेस सिस्टम व इक्विपमेंट अनु व विकास केंद्र (एएसईआरडीसी) की स्थापना 1973 में हुई और यह एप्लायड अनुसंधान, उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए वायुयान, हेलिकॉप्टर तथा इंजन की सभी प्रमुख प्रणाली व उपकरणों अभिकल्प व विकास में शामिल है।
यह केंद्र योग्य अभिकल्पक, कार्यमूलक/ आयु परीक्षण हेतु परीक्षण सुविधाएँ, सिमुलेशन व विश्लेषण टूल, न्यूमैटिक के लिए प्रोटोटाइप शॉप, हाइड्रॉलिक, इंधन, इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली एलआरयू आदि सुविधाओं से सम्पन्न है।
एक्चूएटर, पंप, व्हील व ब्रेक, कंट्रोल वाल्व तथा सेंसर आदि इस केंद्र के अन्य उत्पाद हैं। इस केंद्र को सैन्य तथा सिविल प्रयोगों के लिए क्रमश : सेमिलाक व डीजीसीए से अनुमोदन व मान्यता प्राप्त है। क्यूएमएस को ए एस 9100 सी, आई एस ओ 9000 प्रत्यायन प्राप्त है। केंद्र द्वारा स्वदेशी/ लाइसेंस के अधीन बनाए जाने वाले वायुयानो / हेलिकॉप्टरों के लिए 425 से अधिक एलआरयू का अभिकल्पन तथा विकास किया गया है। पीएसएलवी तथा जीएसएलवी परियोजनाओं के लिए हाइड्रॉलिक पंप तथा एक्चूएटर का निर्माण अंतरिक्ष कार्यक्रमों में इस केंद्र का योगदान है।
विद्युत घूर्णन मशीनें

यह इंजन स्टार्टिंग साइकल के पूर्ण होने के पश्चात डीसी जेनरेटर के रूप में इंजन को चलाने एवं प्रचालित करने हेतु उच्च टार्क डीसी मोटर के रूप में एयरक्राफ्ट पावर जनरेशन सिस्टम के भाग के रूप में कार्य करता है ।
विद्युत पावर नियंत्रण, संरक्षण और वितरण प्रणाली

ऑनबोर्ड विभिन्न लोड को भरते समय विमान की सामान्य और आपातकालीन प्रणाली के लिए एसी या डीसी पावर के वितरण, उपयोगिता, नियंत्रण एवं संरक्षण हेतु इन प्रणालियों का उपयोग किया जाता है।
ईंधन गॉजिंग जांच

विमान / हेलीकॉप्टर में ईंधन की मात्रा को मापने में सेंसर आधारित कैपेसिटेंस से युक्त एफसीजी प्रोप का प्रयोग किया जाता है।
प्रोसेसर आधारित उपकरण सेंसर

इस केंद्र के पास डिजिटल उपकरण सेंसर आधारित प्रोसेसर को अभिकल्पित एवं विकसित करने की क्षमता है।
वातावरण नियंत्रण प्रणाली

एयर कंडीशनिंग, दबाव और आर्द्रता नियंत्रण के माध्यम से कॉकपिट और केबिन में आरामदायक स्थितियां प्रदान करने में इस प्रणाली के अंतर्गत बूटस्ट्रैप या ओपन एयर साइकिल मशीने नियंत्रण एवं बचाव उपकरण का कार्य करती है । विमान के एवियनिक्स और विद्युत उपकरण बे को इस प्रणाली के माध्यम से ठंडा रखा जाता है ।
हाइड्रोलिक सिस्टम एलआरयू

इस केंद्र ने विभिन्न प्रकार के हाइड्रोलिक पंप, बूट स्ट्रैप रिजर्वोइयर, इलेक्ट्रो सिलेक्टर, एक्यूमलटेर्स, रिलीव वाल्व फ़िल्टर और एनआरवी का विकास किया है ।
हाइड्रोलिक एक्चुवेटर्स

इस केंद्र ने अंडर कैरिज डोर एक्ट्यूएटर तथा 4000 पीएसआई प्रणाली तक के एयर ब्रेक एक्ट्यूएटर सहित विभिन्न प्रकार के एक्ट्यूएटर का विकास किया है ।
व्हील और ब्रेक सिस्टम

एएसईआरडीसी ने परंपरागत ब्रेक पैड यानी मेटलो-सिरेमिक ब्रेक पैड और अत्याधुनिक कार्बन कार्बन समग्र ताप पैक के साथ व्हील और ब्रेक विकसित करने के लिए डिजाइन की क्षमता सिद्ध की है।
टाइप टेस्ट उपकरण के लिए विनिर्दिष्ट
ईसीएस / ऑक्सीजन हेतु अभिकल्पन, विकास, संस्थापन, कमीशनिंग तथा प्रामाणिक टेस्ट रिग, इनहाउस एवें ग्राहक उपयोग हेतु हाइड्रोलिक, ईंधन और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स प्रणालियाँ, ग्राउंड पावर ट्रॉली, जैसे ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, हाइड्रोलिक ट्रॉली और पावर पैक्स इस केंद्र के अन्य उत्पाद हैं ।