बेंगलूर कॉम्प्लेक्स के फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग में स्थित केंद्रीय सामग्री व प्रक्रिया प्रयोगशाला तथा एनडीटी केंद्र देश के अग्रणी सामग्री परीक्षण एवं अनु. व विकास प्रयोगशालाओं में से एक है।
. इसकी स्थापना 1941 में हुई। तब से लेकर उत्कृष्ट अवसंरचना युक्त इस प्रयोगशाला का पाँच प्रमुख क्षेत्रों नामत : याँत्रिकी, रासायनिक, धातुकर्म (विफलता जाँच समेत), अविनाशी परीक्षण तथा कैलिबरेशन अनुभाग आदि में विकास हुआ है 50 से अधिक योग्य एवं अनुभवी वैज्ञानिक, तकनीशियन तथा, सहयोगी स्टाफ हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रभागों तथा अन्य रक्षा संगठनों व गैर- रक्षा संगठनों को सेवा प्रदान करने में निरंतर लगे हुए हैं। फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग के अंग के रूप में, यह प्रयोगशाला सर्वश्रेष्ठ अनु व विकास केंद्रों में से एक है जिसके अनेक अनु व विकास परियोजनाओं को उत्पादन में बदला जा चुका है।
इस प्रयोगशाला को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान विभाग से अनु व विकास केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।
इस प्रयोगशाला द्वारा फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग में उपलब्ध इंडक्शन, रेसिस्टैन्स व ऑयल फायर्ड मेल्टिंग फरनेस, विभिन्न प्रकार के हथौड़े, हाइड्रॉलिक तथा फ्रिक्शन प्रेस और उससे जुड़े फरनेस, निर्वात हीट ट्रीटमेंट समेत हीट ट्रीटमेंट सुविधाएँ, पाउडर कॉम्पैक्शन व सिंटरिंग सुविधाएँ, सरफेस ब्लास्टिंग व ट्रीटमेंट सुविधाएँ तथा सुंदर टूल रूम जैसी विनिर्माण सुविधाओं का भी प्रयोग किया जाता है। शिक्षण केंद्र कार्मिकों को एनडीटी, विफलता जाँच, हीट ट्रीटमेंट आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए उच्च योग्यता वाले व अनुभवी स्टाफ उपलब्ध हैं। केंद्र में वर्षों के अर्जित अनुभव को समेकित कर धात्विक सामग्री डाटा बुक (तीन खंड) जैसे विभिन्न प्रलेख का प्रकाशन • अविनाशी परीक्षण संबंधी संधियाँ (तीन खंड) • प्रयोगशाला जाँच प्रक्रियाएँ तथा • हिन्दुस्तान प्रक्रिया विशिष्टताएँ
महाप्रबंधक
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग
बेंगलूर कांप्लेक्स
पोस्ट बॉक्स नं. 1791, विमानपुरा पोस्ट, बेंगलूर 560 017
भारत
दूरभाष +91- 80 - 22322630 / 22314610
फैक्स +91 - 80 – 22315521