केंद्रीय सामग्री व प्रक्रिया प्रयोगशाला तथा एनडीटी केंद्र
  • हमारे बारे में
  • उत्पाद
  • सेवाएँ
  • हमें संपर्क करें
बेंगलूर कॉम्प्लेक्स के फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग में स्थित केंद्रीय सामग्री व प्रक्रिया प्रयोगशाला तथा एनडीटी केंद्र देश के अग्रणी सामग्री परीक्षण एवं अनु. व विकास प्रयोगशालाओं में से एक है।

. इसकी स्थापना 1941 में हुई। तब से लेकर उत्कृष्ट अवसंरचना युक्त इस प्रयोगशाला का पाँच प्रमुख क्षेत्रों नामत : याँत्रिकी, रासायनिक, धातुकर्म (विफलता जाँच समेत), अविनाशी परीक्षण तथा कैलिबरेशन अनुभाग आदि में विकास हुआ है 50 से अधिक योग्य एवं अनुभवी वैज्ञानिक, तकनीशियन तथा, सहयोगी स्टाफ हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के प्रभागों तथा अन्य रक्षा संगठनों व गैर- रक्षा संगठनों को सेवा प्रदान करने में निरंतर लगे हुए हैं। फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग के अंग के रूप में, यह प्रयोगशाला सर्वश्रेष्ठ अनु व विकास केंद्रों में से एक है जिसके अनेक अनु व विकास परियोजनाओं को उत्पादन में बदला जा चुका है।

इस प्रयोगशाला को वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान विभाग से अनु व विकास केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।

इस प्रयोगशाला द्वारा फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग में उपलब्ध इंडक्शन, रेसिस्टैन्स व ऑयल फायर्ड मेल्टिंग फरनेस, विभिन्न प्रकार के हथौड़े, हाइड्रॉलिक तथा फ्रिक्शन प्रेस और उससे जुड़े फरनेस, निर्वात हीट ट्रीटमेंट समेत हीट ट्रीटमेंट सुविधाएँ, पाउडर कॉम्पैक्शन व सिंटरिंग सुविधाएँ, सरफेस ब्लास्टिंग व ट्रीटमेंट सुविधाएँ तथा सुंदर टूल रूम जैसी विनिर्माण सुविधाओं का भी प्रयोग किया जाता है। शिक्षण केंद्र कार्मिकों को एनडीटी, विफलता जाँच, हीट ट्रीटमेंट आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने के लिए उच्च योग्यता वाले व अनुभवी स्टाफ उपलब्ध हैं। केंद्र में वर्षों के अर्जित अनुभव को समेकित कर धात्विक सामग्री डाटा बुक (तीन खंड) जैसे विभिन्न प्रलेख का प्रकाशन • अविनाशी परीक्षण संबंधी संधियाँ (तीन खंड) • प्रयोगशाला जाँच प्रक्रियाएँ तथा • हिन्दुस्तान प्रक्रिया विशिष्टताएँ

अवलोकन


मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के धातु, गैर-धातु और उन्नत समग्र सामग्री और वैमानिकी, रक्षा और सामान्य इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए उनकी संबंधित प्रक्रियाओं पर अनुप्रयोग उन्मुख अनुसंधान और विकास में लगे हुए हैं । परीक्षण, तकनीकी जांच और डिजाइन डेटा पीढ़ी प्रयोगशाला के प्रमुख कार्य भी हैं।
 

सामग्री विकास

 
  •  कई एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम आधारित मास्टर मिश्र धातु के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी
  •  एल्यूमिनियम , मैग्नीशियम और स्टील में नई सामग्री के स्वदेशीकरण या प्रारंभिक रूप से विकास के लिए उनकी विशेषताएं एवं सिद्ध क्षमताएँ
  • मेटेलो सिरैमिक ब्रेक पैड और जैविक ब्रेक पैड के लिए फेनोलिक रेसिन बांडेड रूट के लिए पाउडर धातु कर्मी विज्ञान के माध्यम से उच्च ऊर्जा ब्रेक अनुप्रयोगों के लिए घर्षण सामग्री
  •   उच्च शक्ति, उच्च मॉड्यूलस एआई-सी-सीयू और एमजी-सी-सीयू कंपोजिट्स का विकास
  •    एयरोस्पेस और सामान्य इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए इलोस्टोमर्स, एडहेसिव्स और सीलेंट का विकास

विकास की प्रक्रिया

 
  •  सिमुलेशन तकनीकों के माध्यम से बड़े और जटिल कास्टिंग का विकास
  • कास्टिंग में 4 मिमी तक व्यास के लंबे जटिल आंतरिक ऑलय पैसेजों को बनाना
  •  सीएडी / सीएएम के माध्यम से शुद्ध आकार फोर्जिंग उपकरण के पास इंट्रिक का विकास
  • हॉट फार्मिग एवं सुपर प्लास्टिक बनाने से संबंधित प्रौद्योगिकियों का विकास
  • संक्षारण, वियर और उच्च तापमान हेतु सुरक्षा के लिए कोटिंग्स का विकास
  • वेल्डिंग प्रक्रियाओं को अनुकूलित करना
  • बेहतर गुण प्राप्त करने के लिए थर्मो-मैकेनिकल उपचार और विशेष उद्देश्य ऊष्ण उपचार प्रक्रियाओं का विकास

तकनीकी जांच

 
  •  धातु और गैर-धातु घटकों की सेवा विफलता की चरण-दर-चरण जांच करने और उपचारात्मक उपायों की सिफारिश करने में अत्यधिक अनुभव
  •  घटकों की प्रक्रिया में विफलता की समस्या की समस्या
  • पुनरावर्ती असफलताओं के कारण की पहचान करने और उपचारात्मक उपायों को विकसित करने के लिए आर एंड डी  

डिजाइन डेटा जनरेशन

 
  •  रेंगना, थकान और रेंगना-थकान बातचीत अध्ययन
  •  धातु घटकों के लिए संक्षारण और क्षरण अध्ययन
  •  दोष संपत्ति सह-संबंध अध्ययन
  •  कमरे के तापमान, कम और ऊंचे तापमान पर यांत्रिक गुणों पर अध्ययन
  • धातुओं के फ्रैक्चर क्रूरता व्यवहार पर अध्ययन

एनडीटी (गैर विनाशकारी परीक्षण) केंद्र

 
  • एनडीटी के क्षेत्र में आर एंड डी काम अर्थात् दोष संपत्ति, सूक्ष्म संरचना - अल्ट्रासोनिक प्रतिक्रिया सह-संबंध इत्यादि।
  • एनडीटी तकनीकों, स्वीकृति मानकों और संबंधित विनिर्देशों का विकास और दस्तावेज़ीकरण
  • अल्ट्रासोनिक परीक्षण, रेडियोग्राफी और सतह निरीक्षण के क्षेत्रों में स्तर द्वितीय समकक्ष तक कर्मियों और प्रमाणन का प्रशिक्षण
  • प्रमाणन गतिविधियों में नीतियों को विकसित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो और आईएसएनटी में प्रतिनिधित्व
  • एचएएल और अन्य संगठनों के विभिन्न विभागों में समस्या निवारण और सहसंवेदनशीलता

धातुविद्या


विभिन्न स्थितियों में विभिन्न सामग्री हेतु लघु एवं बृहद जाँच, ग्रेन फ्लो, समावेशन रेटिंग, दोष पहचान, फेज पहचान, मात्रात्मक धातु विद्या, वेल्डिंग इंस्पेक्शन आदि हेतु पूर्णतः लैस । स्टीरियो माइक्रोस्कोपिक एवं स्कैनिंग इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप का उपयोग करके विभिन्न स्थितियों में नियमित परीक्षण के दौरान भी ऐसे कल-पुर्जों का फ्रैक्चर विश्लेषण किया गया, जो सेवा एवं प्रक्रिया के दौरान विफल हो गए ।
 

कैलिब्रेशन


30000 किलो न्यूटन, 1100 oC तक के थर्मोकपुल्स तथा विभिन्न आकार के ऊष्मोपचार फर्नेस के उपकरणों में विभिन्न प्रकार के बल मापन के कैलिब्रेशन कार्य को करने में व्यापक रूप से लैस ।
 

रसायनिक विश्लेषण


विभिन्न इंजीनियरिंग सामग्री के लिए साठ तत्वों से भी अधिक के लिए त्वरित व परिशुद्ध रासायनिक विश्लेषण ।
 

यांत्रिक परीक्षण


राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों / विनिर्देशों को पूरा करने के लिए सामग्री की कठोरता, तन्यता, क्रीप, तनाव संछारण, शिथिलता, फ्रैक्चर कठोरता, फैटिग क्रैक ग्रोथ रेट आदि की जाँच की जा सकती है ।
 

अविनाशी परीक्षण


राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार विभिन्न सामग्री से बने विभिन्न प्रकार के घटकों पर एक्स- रे रेडियोग्राफी, अल्ट्रासोनिक इंस्पेक्शन, डाईपेनेट्रेंट का उपयोग करके सर्फेस इंस्पेक्शन, एडी करेंट परीक्षण तथा मैग्नेटिक पार्टिकल मेथड्स को संपन्न करने हेतु पूर्णतः लैस ।
 

अन्य सुविधाएँ


फाउंड्री एवं फोर्ज प्रभाग में उपलब्ध कई सुविधाएँ जैसे हैमर्स, इंडक्शन, रेसिस्टेंस एवं ऑयल फायर्ड फर्नेसेस, ऊष्मोपचार, पाउडर मेटलर्जी सुविधाएँ, रिंग रोलिंग मशीन आदि किसी भी अनुसंधान व विकास कार्य हेतु प्रयोगशाला उपलब्ध है ।
 
महाप्रबंधक
हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड 
फाउंड्री व फोर्ज प्रभाग
बेंगलूर कांप्लेक्स
पोस्ट बॉक्स नं. 1791, विमानपुरा पोस्ट, बेंगलूर 560 017
भारत
दूरभाष +91- 80 - 22322630 / 22314610
फैक्स +91 - 80 – 22315521